हम लोगो ने यह काफी सुना है की शराब हमें नहीं पीनी चाहिए क्योंकि शराब पिने से हमारा लीवर खराब हो जाता है और इंसान की मौत भी हो जाती है | लेकिन हम आज आपकी इस धारणा को गलत साबित कर देंगे |
जब व्यक्ति किशोर अवस्था में होता है तो उसके शरीर में अपार ऊर्जा होती है | उसे शांत करने के लिए या अन्य किसी कारण से युवावस्था तक आते-आते वह शराब का सहारा ले ही लेता है | शुरू में शराब ज्यादा अच्छी नहीं लगती है | लेकिन हम सिर्फ शौक पूरा करने के लिए उसका सेवन करते है |
निश्चित मात्रा में शराब पिने से व्यक्ति का मस्तिष्क नशीला हो जाता है | लेकिन अधिक दिनों तक निश्चित शराब पिने से आपके शरीर में नशा कम होने लगता है और आपका अधिक शराब पिने का दिल करता है | यदि बात भारत सरकार की करें तो शराब से भारत सरकार को काफी अधिक टैक्स प्राप्त होता है | इस कारण सरकार पूरी तरह से शराब पर रोक भी नहीं लगा सकती है |
कुछ समय पहले ही वैज्ञानिकों ने दावा किया है की चाहे आप कितनी ही शराब पी ले आपकी मौत नहीं होगी | क्योंकि हमारे लीवर की कोशिकाएं अन्य कोशिकाओं की तुलना में विशेष होती है | जिस कारण काफी मात्रा में शराब के सेवन करने पर भी उसे पचा देती है | लेकिन यदि शराब की मात्रा अधिक हो जाए तो लिवर क्षति ग्रस्त होना शुरू हो जाता है | लेकिन इससे व्यक्ति की मौत नहीं होती है सिर्फ पेट में दर्द होता है |
यदि आपका लीवर 30 % तक भी खराब हो जाए तब तक भी आपकी मौत नहीं होती है | क्योंकि यकृत की कोशिकाओं में पुनरुद्धभवन की क्षमता बहुत अधिक होती है | यदि आप काफी मात्रा में शराब पीते है और उसे छोड़ नहीं पा रहे है तो चिंता करने की कोई बात नहीं आप धीरे धीरे शराब पीना कम कर सकते है | एक समय ऐसा आ जायेगा जब आपकी शराब की लत पूरी तरह से छूट जायेगी |
जो व्यक्ति शराब का सेवन अधिक मात्रा में करता है उसे समय-समय पर विशेषज्ञों से सलाह अवश्य लेनी चाहिए | जिससे आपको भविष्य को कोई भारी नुकसान ना हो |